Breaking News

MP में आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान : 230 विधानसभा सीटों में लड़ेगी चुनाव, जल्द घेषित होगा CM का नाम

भोपाल पहुंचे आप के राष्ट्रीय माहसचिव, डेढ़ माह में गठित होगी प्रदेश की नई कार्यकारिणी
तेज खबर 24 एमपी।
साल 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली, पंजाब, और गुजरात के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में भी कमर कस ली है। शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे आप के राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा ऐलान करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश की 230 सीटों में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही मध्यप्रदेश में आप पार्टी से सीएम का चेहरा भी घोषित होगा।


दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान शनिवार को भोपाल पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डाॅक्टर संदीप पाठक ने किया है। मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि मप्र में पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल अपनी व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा कि सीएम का चेहरा घोषित होगा। लोगों को यह पता होना चाहिए कि पार्टी चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहाए डेढ़ माह में नई कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा।


मीडिया द्वारा किये गए सवालों का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक चुनाव जीतने पर बिक जाते हैं। भाजपा का एजेंडा हैए जो चुनाव जीते उसे खरीद लो। यानी कांग्रेस को वोट देना मतलब भाजपा को वोट देना है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखो। दिल्ली का फॉर्मूला मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाएगा। पार्टी में सभी ईमानदार और अच्छे लोगों के लिए दरवाजे खुले हैं। पाठक ने स्थानीय मानस भवन में कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …