Breaking News

REWA, पुलिया से गिरे 2 बाइकसवारों की मौत : शादी में शामिल होने यूपी से रीवा आए थे दोनों युवक, लौटते वक्त हुआ हादसा

देर रात जिले के तराई क्षेत्र में हुआ हादसा, अचानक आए मोड़ में अनियंत्रित बाइक पुलिया से गिरी
तेज खबर 24 रीवा।

जिले के तराई अंचल में देर रात शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफतार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी जिससे बाइक में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
हादसा अतरैला थाना क्षेत्र स्थित गंज मोड़ पर हुआ है।

मृतकों की पहचान यूपी के रहने वालों के रूप में की गई है। यह दोनों ही युवक यूपी से एमपी के रीवा में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जो कि वापस लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने फिलहाल शवों को रात में ही पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया था और मामले को जांच में लिया है।


हादसे के संबंध में अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्राम सकराऊहा निवासी सुनील बंसल और उदल बंसल नाम के दो युवक शुक्रवार की शाम बाइक से निमंत्रण में आए हुए थे। देर रात वापस लौटते वक्त दोनों युवक अतरैला थाना क्षेत्र के गंज मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक सहित पुलिया से नीचे जा गिरे। अचानक हुये इस सड़क हादसे में दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया था जहां से दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। हांलाकि हादसे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बाइक की रफतार अत्यधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर अंधा मोड़ है और युवकों को समझ में नहीं आया जिसके चलते वह पुलिया से नीचे बाइक सहित जा गिरे हैं और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और घटना की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …