रीवा के जवा बाजार में हुयी घटना, गोली चलते ही बाजार मची अफरा तफरी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में अपराधियों को पुलिस का कितना खौफ है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने के 200 मीटर दूर युवक ने पान की गुमटी में पिस्टल से फायर कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बताया जाता है की आरोपी नें गोली पान की गुमटी में चलाई, जहा वह सिगरेट पीने गया था। दुकानदार द्वारा सिगरेट का पैसा मांगना आरोपी युवक को नागवार गुजरा और उसने पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
घटना रविवार को जवा कस्बे में थाने से महज 200 मीटर दूर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक थाने के समीप ही विवेक मिश्रा पिता रमेश मिश्रा पान की दुकान संचालित करते हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य अपनी दुकान में बैठे हुए थे। उसी समय एक युवक आया जिसने दुकानदार से सिगरेट ली। सिगरेट पीने के बाद जब वह जाने लगा तो दुकानदार ने पैसे मांगे। इस बात पर युवक नाराज हो गया और जेब से पिस्टल निकालकर पीड़ित पर तान दी। वह गोली मारने की धमकी देने लगा। इस बीच आरोपी ने जमीन में एक फायर कर दिया।
गोली चलने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आवाज सुनकर कुछ लोग पहुंचे तो आरोपी हाथ में पिस्टल लहराते चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। थाने से चंद कदम की दूरी पर फायरिंग कर आरोपी ने कानून और व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी।