Breaking News

शादी प्यार धोखा और मर्डर : पति ने जाना पत्नी का ऐसा राज कि पति को गंवानी पड़ी जान, जानिए क्या था वह राज…

पति ने माफ कर दी थी पत्नी की सारी गलती फिर भी पत्नी को नहीं आया रहम
तेज खबर 24 सिंगरौली।
पति और पत्नी के रिश्ते में पहले शादी होती है फिर प्यार होता है और फिर धोखा मिलता है और अंत हत्या जैसी बेहद ही खौफनाक वारदात के साथ होता है। वाक्या है मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का जहां एक विवाहित महिला ने शादी तो की लेकिन प्यार किसी दूसरे से कर पति को धोखा दिया और जब पति को उसके प्यार की भनक लगी तो उसने पति की ही हत्या कर उसे रास्ते हटा दिया।
पति को रास्ते से हटाने में पत्नी ने प्रेमी की मदद ली और दोनो ने मिलकर हत्या जैसा संगीन जुर्म कर डाला। एक दूसरे के प्यार में पागल हो चुके इस जोड़े को शायद इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि हत्या की इस वारदात के साथ ही उनके प्यार का भी अंत होने वाला है और वह कानून के शिकंजे में आ जाएगें और वही हुआ। हत्या के महज दो दिन के भीतर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस पूरे घटनाक्रम में पति का कसूर सिर्फ इतना था कि पति पत्नी के वह तमाम राज जान चुका था जो उसके पीठ पीछे किये जा रहे थे। हांलाकि पत्नी के राज जान चुके पति ने पत्नी को समझाइस भी दी थी लेकिन पति की समझाइस पत्नी को नागवार गुजरी और उसने पति को ही रास्ते से हटाने उसकी हत्या कर दी।


दरअसल सिंगरौली जिले के खुटार पुलिस चैकी क्षेत्र में बीते दिवस हुई हत्या का पुलिस ने खुलाशा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या किसी और नें नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। बताया गया कि महिला को कम उम्र के युवक से प्रेम हो गया। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने विरोध किया, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। बल्कि, उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को चितरबईकला गांव के गदिहवा घाटी जंगल में फेंककर दोनों फरार हो गए।

जानिए क्या है मामला…
चौकी प्रभारी खुटार अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि बीते 17 फरवरी की दोपहर साढ़े बजे चितरबईकला के गदिहवा घाटी के जंगल की झाड़ी में फुलझर निवासी सुरपति सिंह गोंड़ पिता शिवबखत सिंह गोंड़ उम्र 35 वर्ष का शव मिला। गले में गमछा का फंदा लगा था। घटनाक्रम में प्रथम दृष्टया गला घोंटने के कारण मौत की संभावना जताई गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विवेचना में घटना स्थल पर उपस्थित साक्ष्य एवं गवाहों के कथन लेख के बाद कई बिंदुओं पर हुई विवेचना पर पाया गया कि मृतक की पत्नी आरोपी कल्पना सिंह गोंड़ से बुद्धसागर गुप्ता पिता पासनाथ गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना सरई का प्रेम.प्रसंग चल रहा है। दोनों की पहचान ऑटो में लाने ले जाने के दौरान हुई थी। इसकी जानकारी महिला के पति सुरपति सिंह को हुई तब वह पत्नी को प्रेमी बुद्ध सागर गुप्ता से मिलने के लिए मना करता था। पति की बात उसको नगावार गुजरी और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।


ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
आरोपी महिला पति को लेकर वैढ़न इलाज कराने आई थी। जहां से वापस लौटने के दौरान रात 9 बजे चितरबईकला जंगल के रास्ते घर जा रहे थे, तभी गदिहवा घाटी के पास पहुंचते ही आरोपी बुद्धसागर गुप्ता ने मिर्च पाउडर का पैकेट लिया था जिसे युवक के आंख में डाल दिया। इस दौरान महिला आरोपी कल्पना सिंह गोंड़ व प्रेमी बुद्ध सागर गुप्ता ने गला दबाकर सुरपति सिंह गोंड़ की हत्या कर दी। इसके बाद गले में गमझा लपेटकर उसे झाड़ी में बांध दिया और दोनों फरार हो गए।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …