Breaking News

REWA के इन तीन पीड़ितों के लिये मसीहा बने एक्टर सोनू सूद : हादसों में अंग गवां चुके पीड़ितों के इलाज का खर्च उठाने एक्टर ने ली जिम्मेदारी…

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद तीनों पीड़ितों को मिलेगी नई जिंदगी, सोशल मीडिया में पीड़ितों ने लगाई थी गुहार
तेज खबर 24 रीवा।


फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी दरियादिली और गरीबों की मदद कर असल जिंदगी के हीरों बन चुके है। कोरोना काल में देश के कोने कोने में जरुरतमंदों की मदद कर मसीहा बनकर उभरे सोने सूद ने आज भी समाज के गरीब तबके की मदद कर रहे है।
दरअसल बालीवुड एक्टर सोनू एक बार फिर मध्यप्रदेश के तीन ऐसे लोगों की मदद को आंगे आए है जिन्होंने हादसों में अपने अंग गवां दिए और अब ऐसे लोगों द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने के बाद एक्टर ने उन्हें इलाज के लिये सूरत बुलाया जहां अस्पताल में भर्ती कराते हुये उनके ऑर्गन ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद तीना पीड़ितों को नई जिंदगी मिल सकेगी।

एमपी में रीवा रहने वाले है पीड़ित
जनकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एमपी के जिन तीनों लोगों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है वह रीवा जिले के अलग क्षेत्र के रहने वाले है। पीड़ितों में किसी ने हादसे में अपना पैर खो दिया तो किसी ने अपना हाथ। इन लोगों में रीवा के देवतालाब निवासी प्रवीण तिवारी, नईगढ़ी रीवा के कमलाकर कुशवाहा, लौआ निवासी यदुवंश प्रसाद विश्वकर्मा शामिल है।

इन हादसो में पीड़ितों ने गवांए हाथ और पैर
बॉलीवुड एक्टर ने रीवा के जिन तीन लोगों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट के खर्च की जिम्मेदारी ली है उनमें देवतालाब निवासी प्रवीण तिवारी ने हादसे में अपना पैर गवां दिया था। नईगढ़़ी के कमलाकर कुशवाहा का थ्रेसर में हांथ कट गया था जबकि लौआ निवासी यदुवंश प्रसाद विश्वकर्मा ने बिजली लाइन का काम करते समय दोनों हाथ गवां दिया था।

शासन प्रशासन से लगा चुके थे गुहार लेकिन नहीं मिली मदद
पीड़ि़तों की मांने तो उन्होंने अपने इलाज के लिये स्थानीय शासन प्रशासन से भी मदद मांगी थी लेकिन उनकी किसी ने एक ना सुनी ऐसे में पीड़ि़तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के लिये मसीहा बने एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी जिस पर एक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया और अपने वायदे के मुताबिक रीवा के इन तीनों पीड़ि़तों को उनके उपचार के लिये सूरत बुलाया है जहां किरण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …