सुबह सतना के ताला में हुआ था पहला बस हादसा, दोपहर में फिर पलटी बस…
तेज खबर 24 सतना।
सतना में मंगलवार की सुबह हुये बस हादसे के बाद दोपहर में दूसरा बड़ा बस हादसा हुआ है। यह हादसा सभापुर के बिरसिंहपुर व सेमरिया मार्ग के बीच हुआ जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में फिलहाल दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है, राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है, जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक रीवा के सेमरिया से सतना के बिरसिंहपुर जाने वाली गहरवार ट्रेवल्स की बस बिरसिंहपुर पहुंचने से पहले ही सभापुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान यात्रियों के बीच चीख पुकार मची रही। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस के पहुंचते ही सभी को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
हादसे में दर्जनभर यात्रियों के घायल होने की खबर है जिनमें कुछ यात्रियों को गंभीर चोंटे आई है। हांलाकि हादसा कैसे हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने हादसे की वजह जानने मामले को जांच में लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों सहित घायलों से हादसे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।