Breaking News

नशा कारोबारियों की संपत्ति होगी जप्त : नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश ….

प्रदेश को नशा मुक्त बनाने नशा कारोबारियों के खिलाफ प्रदेश भर में चलाया जाएगा अभियान…
तेज खबर 24 भोपाल।
नशे के कारोबारियों की कमर तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान लगातार प्रयासरत है। सीएम नें कहा कि नशे के कारोबार में लगे व्यक्ति सबसे घातक और खतरनाक अपराधी हैं। इनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों की संपत्ति चिह्नित कर जब्त किया जाए। अन्य राज्यों में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचारों को यहां लागू किया जाए। दरअसल यह निर्देश सीएम ने मंत्रालय में हुई नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की बैठक में दिए है।


बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, नारकोटिक्स से संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने अभियान चलाना जरूरी है। स्कूल, कॉलेजों में गतिविधियां संचालित की जाएं।


नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की जिला स्तरीय समितियों की प्रतिमाह बैठक हो और कार्यवाही की जानकारी राज्य स्तरीय समिति के सामने रखी जाए। जिन जिलों में एनडीपीएस न्यायालय नहीं है, वहां तत्काल न्यायालयों का गठन किया जाए। इस अवसर पर बैठक में जानकारी दी गई कि नशा.मुक्त भारत अभियान में प्रदेश को देश में प्रथम और दतिया जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है।


बैठक में बार, पब, रेस्टोरेंट आदि में नशे से होने वाले नुकसान पर केंद्रित साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य करने, डार्कनेट, क्रिप्टो करेंसी तथा ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहे मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …