घर में भी बिखरे मिले इंसानी खोपड़ी के टुकड़े, पकड़े जाने पर बोला चबाकर खा जाता है खोपड़ी
तेज खबर 24 सीधी।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला हैरतंगेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक इंसानी खोपड़ी को खाने के लिये चिता से जले हुये मुर्दे की खोपड़ी ही चुरा ले गया। लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब विसर्जन के लिये अस्थियां लेने पहुंचे परिजनों को खोपड़ी गायब मिली। पता करने पर युवक का नाम सामने आया और जब पीड़ित उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सभी हैरान रह गए। लोगों ने युवक के घर के अंदर कपडे़ में बंधी खोपड़ी व टुकड़े बिखरे पड़े मिले। इसके अलावा युवक की बाइक की डिग्गी में भी खोपड़ी के टुकड़े मिले। लोगों के पूछनें पर युवक ने कहा कि वह खोपड़ी के कुछ टुकड़ों को चबाकर खा गया है।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है जहां दरीमाडोल नामक गांव में रहने वाले जितेन्द्र जयसवाल नाम के शख्स को चिता से इंसानी खोपड़ी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा, युवक के घर और बाइक की डिग्गी में इंसानी नरमुण्ड व उसके टुकडे़ मिले है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
कुसमी क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी महावीर षुक्ला की 4 मई को मृत्यु हो जाती है। परिजन पूरे रीति रिवाज से गांव के ही शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर देते है लेकिन जब 6 मई को वह विसर्जन के लिये अस्थियां लेने शमशान घाट पहुंचते है तो वहां उन्हें सिर्फ शरीर की हड्डियां मिलती है जबकि खोपड़ी और उसके हिस्से गायब मिलते है। पहले तो शुक्ला परिवार के लोग हैरान रह जाते है लेकिन जब परिजनों नें संदेह होने पर पता लगाया तो सामने आया कि जितेन्द्र जयसवाल को वहां पर घूमते देखा गया था। संदेह होने पर पीड़ि़त परिजन जितेन्द्र की तलाश में जुट जाते है लेकिन वह कहीं नहीं मिलता ऐसे में वह जितेन्द्र के दरीमाडोल स्थित घर पहुंचते है और वहां का नजारा देख सभी हैरत में पड़ जाते है।
लोगों ने पाया कि घर के भीतर खोपड़ी एक कपड़े की पोटली में बंधी है जबकि खोपड़ी के टुकडे़ घर के भीतर बिखरे पड़े थे। इसके अलावा जिस बाइक की डिग्गी में उसने खोपड़ी रखी थी उसमें भी टुकड़े पाए गए। पूंछने पर खोपड़ी चुराने वाले जितेन्द्र ने बताया कि खोपड़ी को चबाकर खा जाता है। गांव में हुये इस हैरतंगेज खुलाशे के बाद लोग युवक के बारे में जानकर हैरान और परेशान है।