Breaking News

छिपकली गिरने से चाय हुई जहरीली : REWA मे चाय पीते ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार, 3 की हालत गंभीर…

चोरहटा के मोहनी गांव में हुई घटनाए सभी को एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल, उपचार जारी…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा में सुबह की चाय पीना एक परिवार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब चाय पीते ही परिवार के सभी सदस्यों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ित परिवार के लोगों ने पाया कि उन्होंने जो चाय पी है वह है चाय जहरीली है क्योंकि चाय में छिपकली मरी हुई पाई गई। लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो सभी को आनन.फानन में एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। बताया गया कि इस घटना में एक ही परिवार के 8 लोग चाय में गिरी छिपकली के जहर का शिकार हुए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार के सभी लोगों का उपचार जारी है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

दरअसल मामला शहर से सटे चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित है मोहनी गांव का है। यहां रहने वाले रावत परिवार के लोग चाय में छिपकली गिरने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे मोहनी गांव निवासी रावत परिवार के लोगों ने रोजाना की तरह सुबह की चाय पी थी। यहां चाय पीने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक परिवार के लोगों उल्टियां शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा परिवार बीमार हो गया। पाया गया कि उन्होंने जो चाय पी है उस चाय में छिपकली गिरी हुई थी। लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो लोगों को आनन.फानन में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया।
बताया गया कि चाय बनाते वक्त छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई और खौलती चाय में छिपकली का जहर घुल गया, जिसे पीते ही पूरा परिवार बीमार हो गया। फिलहाल सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार जारी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …