Breaking News

REWA में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, जानिए क्या है पूरा मामला…

चोरहटा थाना क्षेत्र की घटना, शव की हुई पहचान, भोपाल जाने एक दिन पूर्व घर से निकला था युवक…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में रेलवे ट्रैक पर शनिवार की आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की कटी हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी, जहां पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक में पड़ा पाया। पुलिस की मांने तो पृथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामला हादसा है या आत्महत्या का यह कह पाना मुश्किल होगा। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है जहां मृतक के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने परिजनों से मृतक के संबंध में जानकारी जुटाते हुये मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

दरअसल मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का है। जानकारी के मुताबिक शहर के बायपास के समीप से गुजरी रीवा सतना रेल लाइन में शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।


पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कुल्लू पैपखरा थाना चोरहटा निवासी नवीन पयासी के रुप में की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नवीन शुक्रवार की देर शाम घर से भोपाल जाने के लिये निकला था। शुक्रवार को घर से निकलने के बाद शनिवार को नवीन की आज सुबह रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की खबर से परिजन हैरान रह गए।
नवनी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह साफ नहीं हो सका है। घटना स्थल की परिस्थितियों के मुताबिक युवक की मौत ट्रैन की चपेट में आने की वजह से होना प्रतीत हो रही है, लेकिन वह ट्रैन की चपेट कैसे आया यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है और मौत की असल वजह जानने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …