जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे दंपति की हालत बनी नाजुक, उपचार जारी…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा में घर के बाहर सो रहे दंपति के साथ आधी रात कुछ ऐसा हुआ की दोनों की जान पर बन आई। अचानक से पति पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने जब घरों से निकलकर देखा तो दोनों खून से लथपथ थे। दंपति की हालत देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दें और आनन-फानन में घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया गया कि जब पति पत्नी घर के बाहर गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उनके ऊपर जानलेवा हमला किसने और किस इरादे से किया यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल हमलावरों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। वही घायल दंपति की हालत नाजुक बताई जा रही है फिलहाल उनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है।
दरअसल घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला की है। जानकारी के मुताबिक बेला निवासी रामायण साकेत उम्र 43 वर्ष व उनकी पत्नी राजकुमारी साकेत रविवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। देर रात तकरीबन 12 बजे अज्ञात आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने दंपति पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना के दौरान दंपति की चीख पुकार सुनकर गांव सहित आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए और देखा की दंपति खून से लथपथ है जबकि हमलावर मौके से गायब हैं।
परिजन और ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि घटना के पीछे किसका हाथ है और घटना की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और परिजनों से बातचीत करते हुए कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि पुराने विवाद का बदला लेने के लिए सो रहे दंपती पर यह जानलेवा हमला किया गया है। फ़िलहाल पुलिस हमलावर सहित हमले की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।