Breaking News

REWA में जीजा साले से लूट : अस्पताल मेें भर्ती रिश्तेदार को देने जा रहे थे पैसे, तभी लूट की वारदात का हो गए शिकार…

बाइक सवार बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम, देर रात करहिया पुल के ऊपर हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में इन दिनों अपराधी बेलागाम होते जा रहे है जिसका नतीजा है कि चोरी, लूटपाट व राहजनी जैसी घटनाएं अब आम हो रही है। हाल ही में जिले के भीतर हुई लूट, चोरी जैसी घटनाओं में शामिल आरोपियों का पुलिस सुराग तक नहीं जुटा पाई थी कि एक बार फिर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला है। बदमाशों ने रात तकरीबन 11 बजे बाइक में सवार होकर जा रहे जीजा साले का रास्ता रोककर उनके साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि 30 हजार रुपयों की नगदी लूटकर फरार हो गए।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जुड़मनिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह के रिश्तेदार संजय गांधी अस्पताल में भर्ती थे जिनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिले से बाहर रेफर किया गया ऐसे में धर्मेन्द्र रात के वक्त कुछ पैसे लेकर अपने जीजा के साथ अस्पताल जा रहे थे। पीड़िता जीजा साले जैसे ही करहिया स्थित बीहर नदी के पुल पर पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओव्हरटेक कर रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर 30 हजार रुपयों की नगदी लूटकर फरार हो गए।


घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी, जहां पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई। बताया जाता है कि करहिया स्थित पुल के उपर एक सप्ताह के भीतर लूट की यह दूसरी वारदात है। इसके पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी से 26 हजार रुपयों की लूट की जा चुकी है जिसमें पुलिस के हाथ अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …