Breaking News

नाबालिगों के हाथ में हथियार : REWA में नाबालिग ने युवक पर किया फायर, भीड़ जमा हुई तो हवा में भी दागी गोली…

शादी समारोह में 15 दिन पूर्व नाबालिग और युवक के बीच हुआ था विवाद…
तेज खबर 24 रीवा।
अवैध हथियारों का कारोबार ना सिर्फ पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है बल्कि नौनिहालों को अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। जिले में अवैध हथियारों का कारोबार किस कदर फल फूल रहा है इसका अंदाजा नाबालिगों के हाथ में देखे जाने वाले हथियारों से लगाया जा सकता है। दरअसल रीवा में मंगलवार को एक नाबालिग ने पुराने विवाद में युवक के ऊपर ना सिर्फ कट्टे से फायर कर दिया बल्कि गोली चलते ही एकत्रित हुई भीड़ को देख नाबालिग ने हवा में गोली दागी और कट्टा लहराते हुये फरार हो गया। हांलाकि इस घटना में गनीमत रहीं कि नाबालिग ने जिस युवक पर फायर किया वह युवक बाल बाल बच गया और गोली उसके बगल से गुजर गई। पुलिस ने फिलहाल नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और उसके कब्जे कट्टा बरामद कर लिया।


मामला जिले के जनेह थाना क्षेत्र ग्राम झोटिया का है। जानकारी मुताबिक दीनदयाल मांझी 22 पिता रामगरीब निवासी चिल्ला खुर्द थाना चाकघाट बाइक से त्योंथर अपने जीजा के घर जा रहा था। वह जैसे ही झोटिया के समीप मैरिज गार्डन के सामने पहुंचा तो वहां किसी काम से गाड़ी रोक दी। उसी दौरान एक नाबालिग वहां पहुंचा, जिसने पुराने विवाद को लेकर युवक से गाली.गलौज शुरू कर दी। दीनदयाल ने गाली देने से मना किया तो नाबालिग ने जेब से कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया। जान बचाने के लिए वह खेत तरफ कूद गया, जिससे गोली उसके बगल से गुजर गई।


गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। इस पर नाबालिग ने पुनः एक फायर किया और कट्टा लहराते हुए वहां से भाग गया। घटना से अफरा.तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग को पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बताया गया कि युवक का नाबालिग से जवा में विवाद हुआ था। 15 मई को वह जवा थाने के गाढ़ा 138 गांव में अपने चाचा की बारात में गया था, जहां पर नाबालिग अपने साथी के साथ आया और युवक के साथ मारपीट की। उस घटना की शिकायत युवक ने जवा थाने में दर्ज कराई थी। इससे नाराज नाबालिग ने पुनः इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग के पास यह हथियार कहां से आया, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …