मऊगंज के पचपहरा गांव में हुई घटना, स्थानी लोगों की मदद से निकल गए तालाब में डूबी बच्चियों के शव…
तेज खबर 24 रीवा/मऊगंज।
रीवा जिले के मऊगंज में शनिवार की दोपहर एक ही परिवार की तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बच्चियों गांव के ही तालाब में नहाने गई हुई थी, जहां एक-एक कर गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। हादसे में मृत हुई तीनों बच्चियों में से दो सगी बहनें बताई गई हैं जबकि एक चचेरी बहन थी। एक ही परिवार कि इन तीनों ही बच्चियों की मौत के बाद से इलाके में मातम पसर गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में डूबी हुई बच्चियों के शवों को बाहर निकलवाया है और उन्हें पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मामला शनिवार की दोपहर जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपहरा का है। जहां साकेत परिवार की तीन बच्चियां गांव के ही तालाब में नहाने गई हुई थी। तालाब में नहाते वक्त 3 में से 1 बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी जिसे बचाने के फेर में एक-एक कर तीनों ने अपनी जान गवा दी।
एक साथ तीन बच्चियों के डूबने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मऊगंज थाना पुलिस ने बच्चियों की तलाश में रेस्क्यू किया और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में डूबी हुई बच्चियों के शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है जहां रविवार की सुबह उनका पीएम कराया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक जिन तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हुई है उनमें काजल साकेत 9 वर्ष, साधना साकेत 7 वर्ष और सुहानी साकेत 8 वर्ष शामिल है। बताया गया कि यह तीनों ही बच्चियां एक ही परिवार की है, जिनमें से दो सगी बहने थी जबकि एक चचेरी बहन थी।