Breaking News

जुड़ने से पहले टूटा सात जन्मों का रिश्ता : REWA में शादी से 1 दिन पहले दूल्हे नें किया शादी इंकार, जानिए क्या थी वजह…

दुल्हन ने थाने पहुंचकर दूल्हा पक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाए यह गंभीर आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
घर में बेटी की शादी की धूम थी, रिश्तेदार आ चुके थे, मंडप सज चुका था बस बारात आने का इंतजार था तभी वर पक्ष की ओर से आये एक फोन काॅल ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। दरअसल यह फोन काॅल शादी तोड़ने का था जिसे सुनकर लड़की का पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। लड़की के परिजनों ने काफी मानमनौव्वल की और जब वह नहीं माने तो पीड़ित परिवार पुलिस थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। दरअसल लड़की पक्ष ने दहेज की मांग पूरी करने की शर्त रखकर शादी तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने शिकायत करते हुये तिलकोत्सव में दिए गए दहेज को वापस लौटाने और लड़का पक्ष के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।


मामला शहर के विश्वविद्यालय थाने का है जहां सोमवार को गढ़ थाना के ग्राम लौरी नम्बर 1 में रहने वाले लड़की पक्ष के परिवार ने लिखित शिकायत की है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, सितावकली वर्मा पति राजमणि ने अपनी पुत्री की शादी विवि थाने के इटौरा निवासी विनय कुमार सकोत पिता हीरालाल साकेत के साथ तय की थी। 31 मई को तिलक हुआ था, जिसमें लड़की के पिता ने चार पहिया वाहन, 50 हजार रुपए नकद, एक लाख रुपए का सामान परिवार को दिया था। 5 जून को बारात आनी थी, लेकिन चार जून को लड़के के पिता ने फोन कर उनके सामने पांच लाख रुपए नकद व घरेलू सामान की डिमांड रख दी। यह मांग पूरी न होने पर उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। यह सुनकर कन्या पक्ष का परिवार सकते में आ गया। काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब वे नहीं माने तो परिवार ने विवि थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। लाखों रुपए उन्होंने तैयारी में खर्च कर दिए। दहेज की लालच में शादी से इनकार किया जा रहा है। आरोप है कि शादी के ठीक एक दिन पहले लड़का पक्ष की ओर से फोन कर 5 लाख रुपयों की मांग की गई और उक्त मांग को पूरा करने पर शादी से इंकार कर दिया गया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष को तलब किया है और मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …