जहर निगलकर महिला के पति नें किया था सुसाइड, कारण का अब तक पता नहीं लगा पाई पुलिस
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले में पति की मौत के ठीक सात दिन बाद महिला नें अपने 5 साल के बेटे संग ऐसा कदम उठाया कि परिजन हैरान रह गए। महिला अपने 5 साल के बड़े बेटे को जहर देकर खुद भी निगल गई। मां बेटे की हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार से पहले ही महिला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के रामपुर बघेलान के शाह गांव का है।
जानकारी के मुताबिक शाह गांव में रहने वाली साक्षी पाण्डेय के पति नागेश पाण्डेय की 7 दिन पूर्व मौत हो गई थी। नागेश ने जहर का सेवन कर आत्महत्या की थी, लेकिन उसने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया था यह अब तक साफ नहीं हो सका है। इधर पति की मौत को सिर्फ 7 दिन ही हुये थे कि साक्षी ने अपने 5 साल के बड़े बेटे को जहर देकर खुद भी निगल गई, जिसमें महिला की मौत हो गई तो वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
हांलाकि महिला ने बेटे को जहर देकर खुद क्यों निगला इसका कारण भी अभी अज्ञात बना है। माना जा रहा है कि पति की मौत से दुखी होकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक इतना पता चल पाया है कि पति की मौत से साक्षी टूट गई थी। परिवार वाले कह रहे हैं कि पति के जाने के गम के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है। सोमवार शाम उसने अपने बड़े बेटे साहिल और तीन साल के छोटे बेटे को कमरे में बुलाया। छोटा बेटा मां के पास नहीं गया लेकिन साहिल पहुंच गया। पहले उसने साहिल को जहर पिलाया और फिर खुद गटक लिया। करीब पंद्रह मिनट बाद मां.बेटे को उल्टियां होने पर परिजनों को लगा कि दोनों अचानक बीमार पड़ गए हैं लेकिन जब साक्षी ने जहर की बात बताई तो सबके होश उड़ गए।
पुलिस ने बताया कि साक्षी के पति नागेश ने भी जहर निगल कर आत्महत्या की थी। उसकी मौत के मामले में मर्ग जांच चल रही है। अभी तक नागेश की खुदकुशी की वजह साफ नहीं है।