Breaking News

REWA का अब्दुल उर्फ राजन बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना वरकडे सुसाइड केस में गिरफ्तार, ब्लैकमेल का आरोप…

दोस्ती में मनमुटाव के बीच अब्दुल वीडियो वायरल कर संजना को कर रहा था परेशान, रीवा से गिरफ्तार कर जबलपुर ले गई पुलिस….
तेजखबर 24 रीवा जबलपुर।


जबलपुर में बीते दिवस बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना वरकडे कि सुसाइड केस में एक नया मोड़ आया है। जबलपुर पुलिस ने संजना की आत्महत्या मामले में जिम्मेदार युवक को रीवा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक राजन खान है, जिसका असली नाम अब्दुल मंसूरी है और वह रीवा में रहता है। बताया जाता है कि अब्दुल और संजना के बीच गहरी दोस्ती थी और उनके बीच ब्रेकअप भी चल रहा था। लेकिन अब्दुल संजना को लगातार परेशान कर उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर संजना ने सुसाइड कर लिया। मामले में संजना के पिता और दोस्तों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने सुसाइड केस में रीवा के रहने वाले अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अब्दुल से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह संजना को किस वीडियो और फोटो को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था और उनके बीच कैसे संबंध थे।

जानिए क्या है मामला….

दरअसल, 20 साल की संजना वरकडे बेसबॉल की नेशनल प्लेयर थी। संजना अपने माता-पिता के साथ जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, 4 जून को उसके माता-पिता पारिवारिक समारोह में शामिल होने गांव गए थे, तभी संजना ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मामले मे संजना के पिता ने उसके दोस्त अब्दुल पर गंभीर आरोप लगाए। पिता का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर संजना ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और अब अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ में जुटी है।

शोसल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती…
अंजना और अब्दुल के बीच की दोस्ती 1 साल पुरानी थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई और यह जान पहचान दोस्ती में बदल गई। दोनों एक दूसरे से काफी घुले मिले हुए थे और वह अपनी निजी बातें भी एक दूसरे से शेयर करते थे। बताया जा रहा है कि अब्दुल ने सोशल मीडिया में एक ऐसी वीडियो पोस्ट कर दी थी जिस पर संजना को आपत्ति थी। संजना लगातार उस वीडियो को डिलीट करने की बात करती रही लेकिन अब्दुल नें उस वीडियो को नहीं हटाया और इसी बात को लेकर संजना काफी परेशान थी, जिसके चलते उसने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …