Breaking News

मेंहमानों ने पीट पीटकर की वेटर की हत्या : सबूत और साक्ष्य मिटाने जंगल में ठिकाने लगा दी लाश, जानिए कैसे खुला राज…

तेज खबर 24 क्राइम न्यूज।

शादी समारोह के दौरान मामूली सी गलती पर नाराज मेहमानों के द्वारा काम करने वाले वेटर की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं भरी महफिल में वेटर की हत्या करने के बाद लाश को पास के ही जंगल में ठिकाने लगा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब जंगल में लाश मिलने के बाद मृतक की पहचान हुई और पुलिस नें पड़ताल की तो सच सामने आ गया। मामले में फिलहाल घटना के तकरीबन 20 दिनों बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित अंकुर विहार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 18 नवम्बर को गड़ी कटिया के जंगलों में एक लाश देखी गई थी। मृतक की पहचान पंकज नाम के शख्स के रूप में की गई। पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पंकज वेटर का काम करता था।

पुलिस की जांच में पता चला कि पंकज को 17 नवम्बर को एक विवाह घर में आयोजित शादी समारोह में वेटर का काम मिला था। यहां पंकज अपना काम कर रहा था तभी अचानक से जूठी प्लेट मेहमान बनकर आए ऋषभ नाम के शख्स को छू गई और वह वेटर की गलती पर इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने वेटर को पीटना शुरू कर दिया और विवाद इतना बढ़ा कि ऋषभ सहित उसके दो अन्य साथियों ने पंकज की पीट पीटकर हत्या कर दी।

बताया गया कि इस पूरी घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य और सबूत मिटाने पंकज की लाश को नजदीकी जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया। घटना के दूसरे दिन ही जंगल में लाश मिलने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी जो लगातार फरार चल रहे थे जिन्हें फिलहाल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा, खुद को गोली मारने वाला पहुंचा जेल : दुश्मनों को फंसाने रची थी गोलीकांड की साजिश, पेट में मारी थी गोली…

दीपावली की रात बिछिया थाना क्षेत्र में चली थी गोली, घायल नें चार लोगों पर …