Breaking News

भाई पर तलवार से हमला : REWA में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला, हालत गंभीर…

पुलिस की मदद से घायल को पहुंचाया गया अस्पताल, आरोपी हुआ गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के निराला नगर बस्ती में दो भाइयों के बीच उपजे विवाद में जमकर खून बहा। विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करते हुये उसे लहूलुहान कर दिया। इस घटना में आरोपी की ओर से उसकी मां भी विवाद में शामिल थी जबकि घायल की पत्नी पति को बचाने देवर और सास से रहम की भीख मांगती रही। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया है तो वहीं हमलावर भाई सहित मां को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।

दरअसल दो भाइयों के बीच हुये विवाद का यह मामला शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निराला नगर बंसल बस्ती का है, जहां शासकीय भूमि में कब्जे को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और छोटे भाई ने बड़े भाई को तलवार से हमलकर लहूलुहान कर दिया।

घटना के संबंध में घायल युवक की पत्नी ने बताया कि शासकीय भूमि में कब्जे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी तभी आरोपी युवक ने अपने बड़े भाई के ऊपर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक निराला नगर बंसल बस्ती में रहने वाले मोनू बंसल से छोटा भाई सोनू बंसल सरकारी भूमि के कब्जे को लेकर विवाद करने लगा। कुछ ही समय में विवाद इतना बढ़ा की आरोपी सोनू बंसल ने तलवार निकालकर अपने बड़े भाई मोनू के ऊपर हमला कर दिया। आरोपी ने अपने ही भाई पर एक के बाद एक तलवार से कई वार किये जिससे बडे़ भाई के सिर सहित हाथ व पैरों में गंभीर चोंटे आई है। घटना में घायल युवक को पुलिस की मदद से उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर विश्वविद्यालय पुलिस ने घटना के आरोपी सोनू बंसल सहित उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …