Breaking News

रिश्तों का कत्ल : नाबालिग भाई नें की बहन की हत्या फिर बड़ी बहन ने लाश के गले में दुपट्टा लपेटकर बता दिया आत्महत्या…

पीएम रिपोर्ट में सच सामने आने के बाद पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश…
तेज ख़बर 24 रीवा।


रीवा शहर के घोघर स्थित पचमठा मोहल्ले में रहने वाली युवती की अंधी हत्या का पुलिस नें बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। पहले तो युवती की मौत को पुलिस आत्महत्या मान रही थी लेकिन पीएम रिपोर्ट में सच सामने आने के बाद पुलिस नें उन चेहरों को बेनकाब कर दिया जिन्होंने ना सिर्फ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था बल्कि पुलिस को गुमराह कर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था। पुलिस के खुलासे मे युवती की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि नाबालिग छोटा भाई था और उसके गुनाहो पर पर्दा डालने का काम बड़ी बहन नें किया था। पुलिस नें फिलहाल नाबालिग भाई और बड़ी बहन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या को दिया गया आत्महत्या का रूप
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को पचमठा घोघर निवासी जमीला बेगम अपनी बहन यासमीन अंसारी को गले मे दुपट्टा लिपटा हुआ अचेत हालत में लेकर अस्पताल पहुंची और हड़बड़ाहट में चिकित्सकों को बताया कि उसकी बहन नें फांसी लगा ली है। चिकित्सकों नें जब प्राथमिक परीक्षण किया तो उसे म्रत पाया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस नें पंचनामा कार्यवाही कर परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पीएम कर उनके सुपुर्द कर दिया और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना लिया।

पीएम रिपोर्ट में खुला मौत का राज…
पुलिस जिस युवती की मौत को सुसाइड मानकर जांच कर रही थी उसकी पीएम रिपोर्ट में हत्या का उल्लेख था। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट था कि म्रतका के सिर और शरीर पर अंदरूनी चोट के निशान है, जिससे हत्या साबित हुई। आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस ने अब हत्या की पड़ताल शुरू की और आरोपियो को बेनकाब कर दिया।

ऐसे खुला हत्या का राज…
मामले की पड़ताल कर रही पुलिस नें जब मृतिका के परिजनो को तलब कर हत्या के संबंध मे पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका एक झगरैलू स्वभाव की थी। घटना दिनांक को मृतिका का छोटा भाई जो एक अपचारी बालक है मृतिका का जींस का पैंट पहनते समय फट गया था जिसमे मृतिका एवं उसके छोटे भाई के बीच मे झगड़ा होने लगा। मृतिका का छोटा भाई गुस्से मे आकर अपनी बहन के सिर पर कपड़ा साफ करने वाले लकड़ी के बेट से मारा। मृतिका के सिर पर बाहरी चोट न लगकर सिर मे अंदर ज्यादा चोट लगी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी बहन नें हत्या को किया आत्महत्या मे तब्दील…
छोटे भाई के हमले से हुई युवती की मौत के बाद बड़ी बहन जमीला घर पहुंची, जिससे छोटे भाई ने सारी बात बताई। बड़ी बहन नें छोटी बहन को घर के भीतर अचेत पाया जिसने किसी से भी घटना का जिक्र किए बगैर अचेत पड़ी युवती के गले में दुपट्टा लपेट दिया और उसे लेकर सीधा अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों द्वारा पूंछने पर बड़ी बहन ने फांसी लगाने की जानकारी दी जिसे प्राथमिक परीक्षण में ही म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले मे आरोपी जमीला बेगम पिता निसार अहमद उम्र 26 साल निवासी पचमठा घोघर एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही मे शामिल रही पुलिस टीम
अंधे हत्याकांड के खुलासे मे निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार थाना प्रभारी सिटी केातवाली रीवा, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, स.उ.नि. महेन्द्र त्रिपाठी, म.आर. सुनीता सोलंकी एवं कोतवाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …