पीड़ित पति ने पुलिस थाने में पत्नी को वापस बुलाने की लगाई फरियाद, बोला कसम खाता हूं अब सब्जी में नहीं डालूंगा टमाटर…
तेज खबर 24 रीवा।
आसमान के दाम छू रहे टमाटर ने एक और जहां राजनेताओं को मंहगाई का बड़ा मुद्दा दे रखा है तो वही सामान्य व्यक्ति टमाटर खाने से भी घबरा रहा है। लेकिन अब यही टमाटर रिश्तो में दरार डालने का भी काम करने लगा है।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में टमाटर की महंगाई का असर एक दंपति के बीच ऐसा पड़ा कि पति के द्वारा सब्जी में टमाटर डालने से नाराज होकर पत्नी ने घर ही छोड़ दिया। पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद अब पीड़ित पति पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है और पुलिस से यह तक कह रहा है कि अब वह कसम खाता है कि जब तक टमाटर के दाम सस्ते नहीं हो जाते तब तक वह टमाटर नहीं डालें डालेगा, कृपया उसकी पत्नी को वापस घर बुला दिया जाए।
दरअसल यह मामला बेहद ही हास्यप्रद होने के साथ-साथ चौका देने वाला भी है। शहडोल जिले के बम्हौरी निवासी संजीव वर्मा पेशे से ढाबा संचालक है। वह ढावा संचालित करने के साथ-साथ टिफिन का भी काम करता है। बताया गया कि बीते दिवस वह टिफिन में देने के लिए घर में सब्जी पका रहा था , तभी पत्नी से बिना पूछे उसने 2 टमाटर काटकर सब्जी मेंडाल दिए। पति को सब्जी में टमाटर डालता देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और विवाद करने लगी। पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी अपनी बच्ची को लेकर घर से निकल गई और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद पीड़ित पति पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई।
धनपुरी पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पत्नी का पता लगा लिया गया है। वह पति से नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई है और अब पति और पत्नी के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल टमाटर की महंगाई को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ यह विवाद अब चर्चा का विषय बना हुआ है।