Breaking News

परिवार नें जान देने से पहले छोड़ा 4 पन्नो का सुसाइड नोट, लिखा…मेरे परिवार को माफ कर दे, मैं मजबूर हूं …

रीवा के विश्वकर्मा परिवार ने भोपाल में किया सुसाइड, फंदे में लटकती मिली पति-पत्नी की शव, बच्चों को जहर देने की आशंका…
तेज खबर 24 भोपाल रीवा।

राजधानी भोपाल में सुसाइड करने से पहले एक परिवार ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड करने से पहले पीड़ित परिवार ने लिखा कि …मेरे परिवार को माफ कर दें। मैं मजबूर हूं…शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान ना किया जाए।
सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मैं अपने पापा जी, मम्मी जी, बाबू जी, अम्मा जी, तीनों बहने, बड़े भैया, अनु दी, दोनों साली सभी से माफी मांगता हूं…हमें माफ कर दें । हमारा बस यही तक का साथ था। हमारी दूसरी इच्छा है कि हमें सामूहिक दाह संस्कार करें, पोस्टमार्टम न कराया जाए ताकि हम चारों साथ रहे । अंत में सॉरी फॉर एवर लिखकर परिवार ने स्माइल करते हुए इमोजी भी बनाई है।

दरअसल उक्त बातें भोपाल के रातीबड़ इलाके में सुसाइड करने वाले विश्वकर्मा परिवार ने सुसाइड नोट में लिखी है। बताया जाता है कि म्रतक परिवार मूलत: रीवा के अम्बा गांव का रहने वाला है। जो भोपाल स्थित रातीबड़ इलाके की शिव विहार कॉलोनी में काफी समय से निवासरत था। पुलिस को भूपेंद्र विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष, उनकी पत्नी रितु विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष, पुत्र ऋतुराज उम्र 9 वर्ष और ऋषिराज उम्र 3 वर्ष का शव घर के बेडरूम में मिला है।

पति पत्नी का शव जहां फांसी के फंदे में लटक रहा था तो वहीं बच्चों के शव बेड पर पड़े हुए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले दंपति ने बच्चों को जहर दिया होगा और फिर बाद में खुद फांसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लगाया है। सुसाइड नोट के मिलने के बाद प्रथम दृष्टया मामला कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने का प्रतीत हो रहा है पुलिस ने फिलहाल सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है और सुसाइड के असल वजह पता लगाने में जुट गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …