Breaking News

REWA के TRS कॉलेज में गुंडागर्दी : परीक्षा देकर निकले सीनियर छात्र पर जूनियर छात्रों ने किया हमला…

कॉलेज में घुसकर मारपीट करने वालों में बाहरी सरहंग भी रहे शामिल, छात्र के साथियों ने एक आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के टीआरएस कॉलेज में एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है। यहां जूनियर छात्रो नें कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अपने ही सीनियर छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। तकरीबन दर्जन भर की संख्या में कालेज के अंदर आए आरोपियों ने छात्र के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के कुछ ही समय बाद सीनियर छात्र के साथी जब वहां पहुंचे तो मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए जबकि एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। दरअसल घटना आज दोपहर तकरीबन 2 बजे उस समय हुई जब बीबीए अंतिम वर्ष का छात्र घोघर निवासी एजाज खान परीक्षा देने के बाद क्लास रूम से निकला था, तभी दर्जनभर की संख्या में आए आरोपियों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

कॉलेज के अंदर काफी देर तक गुंडागर्दी का तांडव चलता रहा और शोर शराबा सुनकर जब पीड़ित छात्र के साथी वहां पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए लेकिन उनमें से एक आरोपी को छात्रों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। कालेज के भीतर हुए इस पूरे घटनाक्रम में एक बात देखने को मिली कि काफी देर तक हो रही मारपीट के बावजूद ना तो कालेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और ना ही छात्र को बचाने का प्रयास किया गया।

बताया गया कि 2 दिन पूर्व ही कालेज परिसर में मारपीट की घटना हो चुकी है। टीआरएस कॉलेज में आए दिन हो रही इस तरह की घटना के बाद भी कालेज प्रबंधन मौन है। हालांकि सीनियर छात्र पर हमला करने के पीछे आरोपियों का क्या मकसद था यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हमले में घायल हुआ सीनियर छात्र भी इस बात से अनजान है कि उस पर हमला क्यों किया गया है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …