Breaking News

REWA गोलीकांड : प्रॉपर्टी डीलर्स की पार्टी में चली गोली, युवक की मौत…

बंद कमरे में चल रही थी पार्टी शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब शहर के प्रॉपर्टी डीलरों की एक घर के अंदर बंद कमरे में पार्टी चल रही थी, तभी अचानक से गोली चली और वह गोली वहां पार्टी में मौजूद युवक के पेट में ज्यादा से जिससे युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलरों की पार्टी में चली गोली की इस घटना के बाद खाली युवक को आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उपचार न मिलने के कारण संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक परीक्षण के दौरान ही चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

मामले में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले शहर के नामी मुन्नू डेयरी संचालक के पुत्र सहित अन्य पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर दल बल के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस फिलहाल उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।

दरअसल घटना सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे शहर के ही अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अमहिया मोहल्ले में हुई है। जानकारी के मुताबिक अमहिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुमित सिंह परिहार के घर में सोमवार की रात एक पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में सुमित के कई दोस्त सहित मृतक विशाल मिश्रा निवासी बिछिया भी शामिल हुआ था। बंद कमरे में चल रही इस पार्टी के दौरान अचानक से गोली चली और वह गोली विशाल मिश्रा के पेट में जा धसी।

बंद कमरे में हुए इस गोलीकांड की घटना के बाद घायल हुए विशाल को आनन-फानन में आरोपी अपने साथ रीवा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन मामला पुलिस केस होने के कारण रीवा हॉस्पिटल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद आरोपी घायल को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के दौरान ही मृत घोषित कर दिया। युवक की हुई इस मौत के बाद आरोपी चुपचाप अस्पताल से बाहर निकले और फरार हो गए।
इधर देर रात विशाल मिश्रा के परिजनों को उसके हत्या की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। परिजन सहित भारी भीड़ देर अस्पताल पहुंच गई जहां हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई।

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में घटना के प्रत्यक्षदर्शी और संदेही सत्यम मिश्रा नामक युवक को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस संदेही युवक से घटना सहित घटना में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …