शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई घटना, तीन बदमाशो नें की वारदात, दो गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एक कार सवार को कार के नीचे उतार कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में कार सवार को गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके से फरार हुए 3 आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना सोमवार की रात शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र हमीदिया कालोनी तिराहे की है।
जानकारी के मुताबिक हमीदिया कॉलोनी निवासी दानिश खान सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे दुकान से अपने घर की ओर जा रहे थे। पीड़ित जैसे ही हमीदिया कॉलोनी स्थित तिराहे के समीप पहुंचा तभी वहां पहले से मौजूद आरोपियों की गाड़ी से मामूली टक्कर हो गई। आरोपियों ने कार सवार युवक को गेट खोलकर नीचे उतारा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इधर घायल युवक के बयान दर्ज करने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने अपनी टीम के साथ कबाड़ी मोहल्ले में दबिश देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पोल्ला लोनिया और अंगद लोनिया है। जबकि तीसरा आरोपी करण फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।