Breaking News

REWA NEWS, NSUI ने CM शिवराज का फूंका पुतला : बेराजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

एनएसयूआई ने बीजेपी सरकार को बताया तानाशाही सरकार, बोले मन की बात करने वाले नहीं सुनते जनता की बात
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश आवाहन पर एनएसयूआई टीआरएस अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया । टीआरएस कॉलेज व एनएसयूआई के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि देश प्रदेश में जिस प्रकार से बेरोजगारी व शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है एवं कॉलेजों में छात्रवृत्ति के मुद्दे को लेकर आज हम लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार जो लगातार तानाशाही रवैए में चल रही है उसको जगाने के लिए आज पुतला दहन कर सभी एनएसयूआई साथियों ने विरोध दर्ज करवाया है।
एनएसयूआई का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की बात सुनने को तैयार नहीं है। देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री केवल और केवल अपने मन की बात करने को तैयार होते है जिसे कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं होता है।
एनएसयूआई ने चेताते हुये कहा कि यह तानाशाही सरकार ज्यादा दिन नहीं रहने देंगे और यह युवा 2023 में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है क्योंकि देश में जिस प्रकार से लगातार छात्र युवा बेरोजगार हो रहे हैं, महंगाई चरम सीमा पर है, एक आम आदमी का जीवन जीना बहुत मुश्किल हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम उछाल मार रहे हैं उसके विरोध में आज एनएसयूआई ने पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया है।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल
भापजा सरकार के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से छात्र नेता सत्यम मिश्राए शिवम मिश्राए शशिमोल तिवारीए प्रतीक द्विवेदी विपिन आदिवासीए अनुराग सिंहए अमन कुशवाहाए राज साकेतए अल्केश साकेतए अनुरागए राज, पुनीत रावतए अभिषेक प्रजापतिए पीयूष प्रजापतिए अनिकेत तिवारीए गौरव सिंहए दुर्गेश विश्वकर्माए श्रेयांश सिंहए महेंद्र प्रजापतिए अमित साकेतए अमन साकेतए अनुराग सिंहए अभिषेक पटेलए नीरज पाठकए आलोक शुक्लाए पियूष उपाध्यायए अभिषेक उपाध्यायए धीरेश शर्माए आनंद दुबेए अर्पित तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …