Breaking News

अमहिया हत्याकांड में 3 दिन बाद चला बुल्डोजर, घर हुआ जमींदोज, मुख्य आरोपी सहित माता पिता भी है फरार…

कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही, घर के अवैध हिस्से को ढहाया गया
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के बहुचर्चित अमहिया हत्याकांड के 3 दिन बाद पुलिस व जिला प्रशासन ने बुल्डोजर की कार्यवाही की है। यहां मुख्य आरोपी के घर पर जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने घर के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया है। कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम का अमला सहित भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा है। बताया गया कि कार्यवाही से पूर्व नगर निगम ने दो दिन पूर्व ही घर में नोटिस चस्पा कर घर के निर्माण संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था लेकिन किसी ने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए ऐसे में जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध हिस्से को बुल्डोजर की मदद से जमींदोज कर दिया है।

मुख्य आरोपी सहित माता पिता भी है फरार
शहर के अमहिया में घर के भीतर गोलीमारकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अमहिया निवासी सुमित सिंह परिहार घटना दिनांक की रात से ही फरार है। इसके अलावा आरोपी के माता और पिता भी घर से गायब है। पुलिस ने हत्याकांड में सुमित सहित उसके दोस्तों और माता पिता के विरुद्ध भी हत्या का अपराध दर्ज किया है। मामले में मुख्य आरोपी सहित माता पिता फरार है जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है वहीं फरार आरोपी के घर को आज जमींदोज कर दिया गया है।

घर के भीतर गोली मारकर की गई थी हत्या
अमहिया मोहल्ले में रहने वाले सुमित सिंह परिहार के घर में सोमवार की रात बिछिया निवासी साहिल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त मौके पर आरोपी के परिवारजन सहित आधा दर्जन दोस्त भी मौजूद थे। आरोपी पहले तो गोली लगने से घायल साहिल को अस्पताल ले गए लेकिन जब उसकी मौत हो गई तो सभी शव को छोड़ फरार हो गए। सहिल की गोली मारकर हुई हत्या के बाद परिजन सहित शहरवासियों का आक्रोश भड़क उठा और शहर के भीतर ही चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। मामले में साहिल के पिता ने आरोपी का घर गिराने की मांग की थी जिसके बाद आज चौथे दिन बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की गई है।

3 आरोपी भेजे जा चुके है जेल
अमहिया हत्याकांड में पुलिस ने कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा है उनमें प्रत्यक्ष सिंह पिता विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन रीवा, शरद मिश्रा पिता अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिंग होम के पीछे गली नम्बर 3 खुटेही थाना विश्वविद्यालय रीवा, निखिल सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही रीवा थाना रायपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा रीवा शामिल है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …