Breaking News

रीवा में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम : जानिए कौन कहां से जीता, पीढ़िए पूरी लिस्ट

मऊगंज में बीजेपी का कब्जा तो हनुमना में कांग्रेस हासिल की बहुमत, नईगढ़ी में बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद आज हुई प्रथम चरण की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले में प्रथम चरण की मतगणना मऊगंज, हनुमना व नईगढ़ी नगर परिषदों में हुई है।
मतगणना के बाद जारी नतीजों के मुताबिक मऊगंज में एक बार फिर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है। यहां कुल 15 पार्षद सीटों में से 9 में बीजेपी ने जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटे ही मिली वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है।
इधर मउगंज के परिणामों के बाद हनुमना में कांग्रेस ने बड़ा उलट फेर करते हुए एकतरफा जीत हासिल की। 15 वार्डो के नगर परिषद में कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा हनुमना में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बीजेपी को पीछे छोड़ दिया और 5 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है जबकि बीजेपी को सिर्फ 2 सीट ही मिली है।
नईगढ़ी में आप ने खोला खाता, बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर
जिले की नईगढ़ी नगर परिषद में चुनाव के नतीजे कशमकश रहे। यहां बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर रहते हुए 7 सीट हासिल कर पाई जबकि दूसरे नम्बर पर बसपा ने अपनी जगह बनाते हुए 3 सीट पर जीत का परचम लहराया है। खास बात तो यह है कि यहां एक सीट पर कब्जा कर आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोला जबकि कांग्रेस व निर्दलीय ने दो दो सीटों पर जीत हासिल की है।

रीवा के मऊगंज से जीते प्रत्याशियों की पढ़े लिस्ट
वार्ड 1 से ब्रजवासी पटेल निर्दलीय, वार्ड 2 से मानवती भाजपा, वार्ड 3 से करुणा भाजपा, वार्ड 4 से बृजेश कुमार भाजपा, वार्ड 5 से शाहिर असलम खां कांग्रेस, वार्ड 6 से अभयराज कांग्रेस, वार्ड 7 से विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा कांग्रेस, वार्ड 8 से राजेश कुमार भाजपा, वार्ड 9 से वीरती भाजपा, वार्ड 10 से बतलुन्निशा भाजपा, वार्ड 11 से ठाकुरदीन भाजपा, वार्ड 12 से शीला कांग्रेस, वार्ड 13 से सरोज कोरी भाजपा, वार्ड 14 से करुणा देवी निर्दलीय, वार्ड 15 से गायत्री देवी भाजपा

रीवा के हनुमना से जीते प्रत्याशियों की पढ़े लिस्ट
वार्ड 1 से सरफुददीन अंसारी कांग्रेस, वार्ड 2 से श्यामजी मिश्रा निर्दलीय, वार्ड 3 से चन्द्रकली कांग्रेस, वार्ड 4 से रमेश कांग्रेस, वार्ड 5 से भाईलाल कांग्रेस, वार्ड 6 से रजनीश कुमार हरिजन निर्दलीय, वार्ड 7 से निर्मला भाजपा, वार्ड 8 से सोनू उर्फ आशुतोष कांग्रेस, वार्ड 9 से अखिलेश गुप्ता निर्दलीय, वार्ड 10 से नवीनता गुप्ता निर्दलीय, वार्ड 11 से शरद कांग्रेस, वार्ड 12 से रानी कांग्रेस, वार्ड 13 से शकुंतला कांग्रेस, वार्ड 14 से बबोली निर्दलीय, वार्ड 15 से फूलकली भाजपा,

रीवा के नईगढ़ी से जीते प्रत्याशियों की पढ़े लिस्ट
वार्ड 1 से विभा शर्मा भाजपा, वार्ड 2 से गौरा देवी कोल बसपा, वार्ड 3 से छविलाल प्रजापति आप, वार्ड 4 से महेश प्रसाद पटेल बसपा, वार्ड 5 से अजीता कांग्रेस, वार्ड 6 से प्रियंका सिंह निर्दलीय, वार्ड 7 से रतनलाल मिश्रा भाजपा, वार्ड 8 से पूर्णिमा कुशवाहा बसपा, वार्ड 9 से नागिता गुप्ता भाजपा, वार्ड 10 से आरती सिंह भाजपा, वार्ड 11 से नसीम खान भाजपा, वार्ड 12 से मिलादुन्निशा कांग्रेस, वार्ड 13 से पुतरिया बसोर निर्दलीय, वार्ड 14 से रामाकोल भाजपा, वार्ड 15 से समयलाल साकेत भाजपा

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …