शहर के बिछिया थाना क्षेत्र बैसा गांव में रात 9 बजे हुआ हादसा…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। बारिश से एक ओर नदी और नालों के उफान पर आ जाने के बाद लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है तो वही बारिश के चलते जर्जर और कच्चे मकान ढहने की कगार पर जा पहुंचे हैं, जिससे लोगों पर जान का खतरा भी मंडराने लगा है। एक ऐसा ही हादसा शुक्रवार की रात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित बैसा गांव में हुआ जहां बारिश के चलते एक घर की कच्ची दीवार ढह जाने से 2 लोगों की मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
हादसे में मृत हुए लोगों में ग्राम बैसा निवासी प्यारे लाल रावत उम्र लगभग 60 वर्ष व लालू प्रसाद पांडे उम्र लगभग 40 वर्ष शामिल है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात प्यारे लाल रजक के घर में एक मैजिक वाहन से कुछ सामान आया हुआ था, इस दौरान वह सामान उतरवा रहे थे तभी पड़ोस के लालू प्रसाद पांडे की कच्ची दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई और वहां मौजूद प्यारे लाल रजक सहित लालू प्रसाद पांडे भी दीवार की चपेट में आ गए। घटना के दौरान आनन.फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया जहां एक एक कर दोनों की मौत हो गई।
बताया यह भी जा रहा है कि हादसे के वक्त बारिश से भीगी दीवार में सामान लेकर आए मैजिक वाहन का धक्का भी लगा था जिस वजह से दीवार अचानक से जा गिरी। फिलहाल गांव में हुए इस हादसे के दौरान दो लोगों की असमय मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस द्वारा शवों का पीएम कराया जा रहा है और मामले को जांच में लिया है।