Breaking News

ROAD SHOW में सीएम का FLYING KISS…! बना चर्चा का विषय, महिला कांग्रेस नें शोसल मीडिया में दर्ज कराई आपत्ति…

फ्लाइंग किस को लेकर राहुल गांधी के बाद सीएम शिवराज की चर्चा, लोगों का अभिभावदन करने के दौरान सीएम नें किया फ्लाइंग किस…
तेज खबर 24 रीवा।
हाल ही में देश की संसद के भीतर राहुल गांधी पर बीजेपी द्वारा लगाए गए फ्लाइंग किस के आरोप का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि अब रोड शो के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर कांग्रेस नें फ्लाइंग किस का आरोप लगाया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल सोशल मीडिया में सीएम शिवराज के रोड शो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता का अभिभावन करते हुये फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे है। यह वीडियो 10 अगस्त को मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित हुये मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम का है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लाडली बहनों के साथ साथ अन्य महिलाओं व पुरुषों और स्कूली छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया था। विकाश रथ पर सवार होकर सीएम शिवराज ना सिर्फ जनता के ऊपर फूलों की बारिश कर रहे थे बल्कि दोनों हाथों से अभिवादन भी किया जिस दौरान वह फलाइंग किस भी उड़ाते नजर आए।


गौरतलब है कि हाल ही में संसद भवन के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर संबोधन के दौरान बीजेपी ने फ्लाइंग किस का आरोप लगाया था और इस पर केन्द्रीय मंत्री स्म्रति ईरानी ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का चर्चाओं में आ गया। रीवा जिले की महिला कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने सीएम शिवराज के फ्लाइंग किस का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुये कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेत्री नें मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि लाडली बहनों का जनदर्शन देने का तो बहाना था असली मामला तो फ्लाइंग का था।


उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को यह अनुमान नहीं था कि 1 हजार इतना मंहगा पड़ेगा। कांग्रेस नेत्री नें इस वीडियों के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा और कहा कि सिलेण्डर वाली बाई झूठ चीख रही है कि लोग देखकर फ्लाइंग किस मारते है वास्तव में फलाइंग किस क्या होता है यह देख लो….।


हांलाकि इस मामले में महिला कांग्रेस की ओर से महज सोशल मीडिया में ही आपत्ति दर्ज कराई गई है जबकि राहुल गांधी मामले में बीजेपी की महिला सांसदों की ओर से स्पीकर के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। बहरहाल अब देखना यह है कि राहुल गांधी के बाद सीएम शिवराज के फ्लाइंग किस का यह मामला किस हद तक पहुंचता है और कहां जाकर यह शांत होगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …