रीवा मनगवां हाईवे स्थित जिउला मोड़ पर हुआ हादसा, घायलों को पहुंचाया गया संजय गांधी अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में प्रवेश करने से पहले ही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते हैं कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा आज दोपहर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिउला मोड़ की है जहां तेज रीवा मनगवां नेशनल हाईवे से एक तेज रफ्तार आर्टिका कार शहर में प्रवेश करने से पहले ही सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई है।
शहर के बाहर हुए इस सड़क हादसे के दौरान मौके पर अफरा.तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस की मदद से कार में सवार फंसे हुए घायलों को आनन.फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार के दोनों एयरबैग खुलने से कार सवारों की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मनगवां की ओर से आ रही थी आर्टिका कार
जानकारी के मुताबिक शहर के जिउला मोड़ पर सड़क हादसे का शिकार हुई आर्टिका कार मनगवां की ओर से आती देखी गई थी। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक आए मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। खड़े हुए ट्रक से कार के टकराते ही एक बड़ा धमाका हुआ जिसकी आवाज सुनते ही आसपास के लोग कार की ओर दौड़ पड़ेए जहां पाया कि कार में सवार 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से आनन.फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
कार सवारों की नहीं हुई पहचान
सड़क हादसे की इस घटना में कार सवारों की मौके पर पहचान नहीं की जा सकी है जो कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थे। बताया जा रहा है कि कार सवार मनगवां की ओर से आर्टिका कार में सवार होकर रीवा की ओर आ रहे थे तभी वह जिउला मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। कार सवार कौन हैं कहां के हैं और वह कहां से आ रहे थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया है और उनकी पहचान कर ने का प्रयास कर रही है।