Breaking News

मुस्लिम समाज की ओर से मुस्लिम सोनू नें गजमाले से किया सीएम शिवराज का स्वागत…की फूलों की बारिश …

मुख्यमंत्री के स्वागत में मुस्लिम सोनू के साथ भारी संख्या में उपस्थित हुआ जन समुदाय…
तेज खबर 24 रीवा।
10 अगस्त को रीवा में हुये मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो का जनसैलाब देखने को मिला है…।
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान जगह जगह स्वागत मंच तैयार किये गए थे जिसमें विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसी कडी में शहर के अस्पताल चैराहा स्थित छोटी दरगाह के पास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुस्लिम सोनू व छोटी दरगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अनस अब्बासी नें भी मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करते हुये ना सिर्फ मुख्यमंत्री को गजमाला पहनाई बल्कि उनके उपर जमकर फूल भी बरसाए…
भाजपा नेता मुस्लिम सोनू नें कहा कि रीवा की बदहाल सूरत बदलकर उसे स्मार्ट सिटी की शक्ल देने और विकशित रीवा बनाने में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के साथ साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान का बड़ा योगदान है और उनके इस योगदान के लिये अल्पसंख्यक समाज उन्हें दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता है साथ ही साथ आपेक्षा करता है कि रीवा का इसी गति से विकाश होता रहे।
दरअसल गुरुवार को रीवा में मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान स्वागत करने के लिये मुस्लिम समाज के लोगों की भारी संख्या देखी गई। मुख्यमंत्री नें स्वागत में खड़े मुस्लिम समाज का भी अभिभावदन करते हुये उन पर फूल बरसाएं और प्रदेश मंत्री मुस्लिम सोने से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री के इस स्वागत कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुस्लिम सोनू सहित छोटी दरगाह वक्त कमेटी के अध्यक्ष अनस अब्बासी, पार्षद संजय खान, तौसीफ अहमद, अशोक सिंह, शाबिर खान, इमरान खान, मुनाफ खान, अब्दुल वफाती, राजू खान, इकबाल खान, वसीम अब्बासी सहित भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …