Breaking News

आजादी के पर्व पर REWA केन्द्रीय जेल से 13 कैदी हुये रिहा, जानिए किन कैदियों को मिली रिहाई, पढ़े लिस्ट…

तेज खबर 24 रीवा।
15 अगस्त के दिन मनाए जाने वाले आजादी के पर्व पर हर साल की तरह यह साल भी जेल के उन बंदियों के लिये रिहाई का पैगाम आया जो कई सालों से जेल में बंदकर अपने गलती का पछतावा कर चुके थे। बंदियों के अच्छे आचरण को देखने के लिये जेल प्रबंधन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुख्यालय ने अपनी सहमति जताई जिसके बाद 15 अगस्त को एक साथ 13 कैदियों रिहाई मिल गई।


रीवा केन्द्रीय जेल के अधीक्षक एसके उपाध्याय ने जानकारी देते हुये बताया कि जेल मुख्यालय के निर्देश पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेल में बंद कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव भेजा गया था। रीवा के केन्द्रीय जेल से 16 कैदियों के नामों की लिस्ट भेजी गई जिनमें से 13 को रिहाई मिली है। जबकि 3 कैदियों की रिहाई न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते रोक दी गई है। 15 अगस्त को जेल और मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कैदियों की रिहाई की गई।


इन कैदियों को मिली रिहाई….

  1. विष्णु कोल पिता समनू 52 वर्ष निवासी अरझुला जिला शहडोल
  2. दद्दी बैगा पिता रामकुमार बैगा 47 वर्ष निवासी बड़ागांव जिला उमरिया
  3. अरविंद कुमार पिता अंगीरा प्रसाद चतुर्वेदी 55 वर्ष निवासी गीडा जिला सिंगरौली
  4. राघवेन्द्र सिंह पिता ललन सिंह गोंड 35 वर्ष निवासी झारा भरका टोला जिला सिंगरौली
  5. नर्मदा सिंह पिता नंदलाल सिंह 44 वर्ष निवासी झारा करवाही टोला जिला सिंगरौली
  6. धमेन्द्र सिंह पिता मोहर सिंह 35 वर्ष निवासी झारा खिसोरी टोला जिला सिंगरौली
  7. राजमणि गोंड पिता कालिका सिंह गोंड 37 वर्ष निवासी लगावर जिला शहडोल
  8. अर्जुन सिंंह पिता गेंद सिंह 39 वर्ष निवासी भलवार जिला अनूपपुर
  9. रावेन्द्र पटेल पिता बंटन पटेल 57 वर्ष निवासी बंसेडा जिला रीवा
  10. रज्जा हरिजन पिता अनिका हरिजन 49 वर्ष निवासी धोरहा जिला मऊगंज
  11. विश्वनाथ पिता रामविश्वास दाहिया 49 वर्ष निवासी खड्डा जिला रीवा
  12. अमेल कोल पिता भंगिया कोल 37 वर्ष निवासी पथरहटा जिला उमरिया
  13. राजकुमार पाठक पिता शिवकुमार पाठक 39 वर्ष निवासी पलहान जिला रीवा

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …