Breaking News

REWA में हादसा : सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी जीप पुल से गिरी, 2 की मौत 4 घायल…

देर रात प्लांट से रेस्ट हाउस लौट रहे थे कर्मचारी, रास्ते में अनयंत्रित जीप पुल से नीचें गिरी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के गुढ़ में सोमवार की रात भीषण हादसा हुआ। यहां सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी हुई जीप अनियंत्रित होकर पुल से नींचे जा गिरी है। अचानक हुये इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 कर्मचारियों को घायल हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सोलर प्लांट के कर्मचारी ड्यूटी कर देर रात प्लांट से बोलेरो जीप में सवार होकर रेस्ट हाउस लौट रहे थे तभी रास्ते में जीप पुल से 10 फिट नीचे जा गिरी।


मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र बघवार स्थित देश और एशिया के सबसे बडे़ सोलर उर्जा प्लांट का है। जानकारी के मुताबिक सोलर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी सोमवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस रेस्ट हाउस लौट रहे थे तभी रास्ते में कर्मचारियों से भरी जीप अचानक से अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुढ़ थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर जीप में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि घायल हुये 4 लोगों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हादसे में मृतकों की पहचान दीपक दुबे निवासी बीना व अशोक वर्मा निवासी यूपी के रुप में हुई है। यह दोनों ही लोग सोलर प्लांट के कर्मचारी थे और वह ड्यूटी से वापस लौटते हादसे का शिकार हो गए है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …