जेल से निकले आरोपी ने वारदात को वारदात को दिया अंजाम, पुलिस नें किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 सतना।
एमपी के सतना में एक बार फिर 5 साल की मासूम बच्ची से रेप की घटना ने पूरे क्षेत्र को शर्मशार कर दिया है। पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्थित में सुधार ना होने के बाद बच्ची को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है। बता दें कि सतना जिले में मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं लगातार घट रही हैं। हाल ही में मैहर में हुयी घटना के बाद अब सतना में घटी इस घटना से हर कोई बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गया है।
जेल से छूट कर आया था आरोपी
रेप मामले का आरोपी राकेश वर्मा 35 वर्ष निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी का रहने वाला है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है और वह हाल ही में जेल से छूट कर आया था।
बहला-फुसलाकर ले गया था
आरोपी राकेश वर्मा 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। खून से लथपथ बच्ची को लोगों ने देखा तो लोगों में आक्रोश जाग गया और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
दादी के पास रह रही थी बच्ची
जानकारी के तहत मासूम पीड़ित बच्ची अपनी दादी के पास रह रही थी और उसकी दादी भिक्षातन करने के लिए इधर-उधर गई हुई थी, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी बच्ची को अपने साथ ले गया और इसके साथ रेप जैसा घिनौना कृत्य कर डाला।
मैहर के बाद अब सतना में घटना
ज्ञात हो की सतना जिले में मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसके पूर्व सतना जिले के ही मैहर में एक मासूम बच्ची से दरिंदगी किए जाने का मामला आ चुका है, जहां मैहर शारदा मंदिर के कर्मचारियों ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसके गुप्त अंगों में लकड़ी डाल दी थी और उसे झाड़ियां में मरनासन हालत में फेंक दिया था जिसकी हालत अभी भी खराब है तो वहीं अब सतना शहर से एक बार फिर दरिंदगी का मामला सामने आ गया है।