Breaking News

रीवा में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार : बैकुण्ठपुर थाना और मनिकवार चौकी पुलिस ने की तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

4 तस्करों के कब्जे से मिली नशीली कफ सीरप व गांजा, आरोपियों पर हुई एनडीपीएस की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज अलग अलग थानों की पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से किसी के पास नशीली कफ सीरप तो किसी के पास गांजा मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है। दरअसल यह कार्यवाही रीवा की बैकुण्ठपुर थाना व मनगवां थाने की मनिकवार चौकी पुलिस ने की है। बैकुण्ठपुर पुलिस ने जहां एक आरोपी के कब्जे से नशीली सीरप बरामद की तो दूसरे के कब्जे से गांजा जप्त किया है जबकि मनिकवार चौकी पुलिस ने दो तस्करों को एक साथ पकड़ा जिनके कब्जे से गांजा व नशीली सीरप दोनों ही मिला है।

बैकुण्ठपुर में 213 शीशी कफ सीरप व 3 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त
कार्यवाही को लेकर बैकुण्ठपुर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में कुछ तस्कर मनगवां की ओर नशे की खेप लेकर आ रहे है। पुलिस ने सूचना की तस्दीक के बाद करारी पटना गांव के समीप घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफतार किया जिनसे की गई पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से नशे का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जितू उर्फ मामा निवासी पल्हान के कब्जे से 212 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 31 हजार 950 रुपए आंकी गई है। इसी तरह से आरोपी श्यामलाल कोल निवासी पल्हान के कब्जे से 35 हजार कीमती 3 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।

मनिकवार में गांजा व नशीली सीरप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही मनगवां थाने की मनिकवार चौकी पुलिस ने की है। मनिकवार पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को ग्राम रघुराजगढ़ के रास्ते खैरा रजगवां में नशे की खेप लेकर आते समय पकड़ा गया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 22 हजार 500 कीमती 3 किलो 100 ग्राम गांजा व 16 हजार 500 कीमती 110 शीशी कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियो में ग्राम खैर कनकेसरा थाना लौर निवासी राहुल सेन उर्फ छोटू व रजगवां थाना लौर निवासी संदीप पटेल उर्फ छोटू शामिल है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …