रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 ग्वालियर।
जर्मनी देश के म्युनिख शहर में रह रहे एमपी के ग्वालियर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रणीत राठौर की अचानक मौत हो गई। उनके मौत की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में मातम छा गया, वही परिजन अब प्रणीत के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं।
4 दिन पूर्व हुई मौत
जर्मनी के म्युनिख शहर में रह रहे एमपी के ग्वालियर शहर के ललितपुर कॉलोनी निवासी प्रनीत राठौर कि 4 दिन पूर्व मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ म्यूनिख शहर में रह रहे थे और एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे रात में खाना खाने के बाद सो गए और सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें जगाने लगे तो वह नहीं उठे और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता ने सरकार से की मांग
जर्मनी में मृत हुए प्रणीत के पिता ने सरकार से उनके पुत्र के पार्थिव शरीर को गृह क्षेत्र तक लाने की मांग कर रहे जिससे रीति रिवाज के तहत अंतिम संस्कार किया जा सके। इसके लिए उन्होंने पीएमओ कार्यालय विदेश मंत्रालय सहित मध्य प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जर्मनी में उनके पुत्र की मौत हो गई है और अब बहू और नाती वहां अकेले हैं सरकार उनकी मदद करें और पुत्र के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए पहल करें। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विदेश में रह रहे भारतीयों की मौत विदेश में हुई थी। उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की पहल की गई थी और सरकार की मदद से पार्थिव देह को ग्रह ग्राम तक पहुंचाया गया था।