रिपोर्ट, वीरेश सिंह बघेल
तेज खबर 24 इंदौर।
एमपी के इंदौर शहर में गुरुवार की देर रात सनसनीखेज वारदात घटी है। यहां कुत्ता घुमाने के विवाद में झगड़ा शुरू हो गया और इसी बीच कुत्ते को घुमा रहे बैंक के सुरक्षा गार्ड ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के दौरान गोली लगने से भीड़ में मौजूद जीजा साले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना इंदौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण बाग कॉलोनी में रात 11:00 बजे की है।
विवाद के दौरान एकत्रित हो गई थी भीड़
जानकारी के तहत कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले बैंक के सुरक्षाकर्मी राजपाल राजावत और कॉलोनी के ही रहने वाले एक अन्य से कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसी बीच नाराज बैंक का सुरक्षा कर्मी राजपाल राजावत अपने घर से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर घर की पहली मंजिल में पहुंचा और वहां से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
2 की मौत 6 घायल
गोली लगने के कारण 28 साल के राहुल वर्मा एवं 35 साल के विमल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में छह अन्य लोग घायल हुए है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है वही मौके पर पहुंची पुलिस गोलीकांड मामले में कार्यवाही कर रही है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले राजपाल राजावत जो कि बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और वह गुरुवार की रात तकरीबन 11:00 बजे अपने कुत्ते को घुमाने लेकर कॉलोनी में निकले थे। इसी बीच दूसरा कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते आपस में भौंकना शुरू कर दिए । कुत्तों के भोंकने पर कॉलोनी के ही एक परिवार ने आपत्ति की जिसे लेकर बातचीत का सिलसिला विवाद में बदल गया और इसी बीच आरोपी राजपाल अपने घर से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर निकल पड़ा और वह पहली मंजिल में पहुंचकर पहले दो हवाई फायर किए और फिर वहां मौजूद भीड़ की ओर गोली चला दिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलने के कारण भीड़ में मौजूद लोग गोली की जद में आ गए और इससे दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे वही गोली लगने के कारण क्षत-विक्षत हालत में सभी घायल पड़े हुए थे। पुलिस ने आरोपी राजपाल की लाइसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया है।
1 सप्ताह में तीसरी घटना
गौरतलब है की इंदौर शहर में लगातार वारदात सामने आ रही हैं। जानकारी के तहत 1 सप्ताह में यह तीसरी बड़ी वारदात हुई है। इसके पूर्व एक दूल्हे की हत्या कर दी गई तो वही एक इंटीरियर डिजाइनर इंजीनियर की मौत का मामला भी इंदौर में सनसनी फैला दी थी तो वही अब बैंक के सुरक्षाकर्मी के द्वारा कुत्ता घुमाने के विवाद में चलाई गई गोली का मामला इंदौर शहर की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।