Breaking News

…जब नगर निगम में चले लात घूंसे : नेत्रहीन अधिकारी के सहयोगी नें भृत्य को पटककर पीटा, जानिए पूरा मामला…

तेज खबर 24 सतना।


सतना नगर निगम कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। यहां नगर निगम में पदस्थ नेत्रहीन अधिकारी व उनके सहयोगी पर कार्यालय के भृत्य को जमीन पर पटककर लात और घूसों से पीटने का आरोप है। कार्यालय के भीतर हुई मारपीट की इस घटना दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित रही जिस दौरान मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया है।


दरअसल घटना शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे की है। बताया गया कि घटना से पूर्व नगर निगम कार्यालय में पदस्थ भृत्य जोगेन्द्र सिंह संपत्तिकर शाखा के सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम सेन के पास गया था, जहां उनके बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हो गई और मामला वहीं पर शांत हो गया।


उक्त विवाद के बाद भृत्य वापस लौट रहा था तभी रास्ते में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी अनिल त्रिपाठी अपने सहयोगी प्रियम गुप्ता के साथ चले आ रहे थे। जैसे वह एक दूसरे के नजदीक पहुंचे तो अधिकारी के सहयोगी प्रियम ने भृत्य जोगेन्द्र को अचानक से जमीन पर पटक दिया और उसे लात घूंसों से मारने लगा। घटना के दौरान वहां मौजूद अनिल त्रिपाठी गाली गलौज करते रहे।

निगम कार्यालय के भीतर अचानक से हो रही मारपीट की घटना के दौरान पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में भृत्य को अलग कर विवाद को शांत कराया गया। हांलाकि भृत्य के साथ मारपीट की वजह साफ नहीं हो सकी लेकिन बताया जाता है कि समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी अनिल त्रिपाठी व उनके सहयोगी द्वारा अक्सर लोगो से विवाद किया जाता है। फिलहाल इस मामले में निगमायुक्त नें कार्यवाही की बात कही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …