Breaking News

लापता शख्स की तीसरे दिन गांव के ही तालाब में मिली लाश, हत्या की आशंका जाहिर कर परिजनों नें किया चक्काजाम…

तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के सेमरिया में लापता हुये शख्स की सोमवार की सुबह तीसरे दिन गांव के ही तालाब में लाश मिली है। मृतक की पहचान लापता शख्स के रुप में होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुये उसे गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग लेकर रीवा सेमरिया मार्ग में चक्काजाम कर दिया।


मामला सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर का है। जानकारी के मुताबिक शाहपुर निवासी चंदूलाल उर्फ आकाश आदिवासी पिता मोले आदिवासी उम्र 30 वर्ष तीन दिन पूर्व रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। परिजनों की मांने तो चंदू गांव के ही एक आपराधिक प्रवत्ति वाले युवक के साथ स्कूटी में सवार होकर निकला था जिसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। सोमवार की आज सुबह गांव के ही तालाब में एक युवक की लाश मिलने की खबर सुन परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वह लाश चंदू की निकली।


परिजनों ने चंदू की मौत पर उसकी हत्या कर लाश को तालाब में ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुये गांव के ही युवक पर संदेह जाहिर किया है। मामले में हत्या का मामला दर्ज कर संदेही की गिरफ्तारी को लेकर परिजन शाहपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने रीवा सेमरिया मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए है। तकरीबन 1 घंटे से भी अधिक समय तक चक्काजाम जारी रहा जिस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाइस देकर शांत कराने में जुटे रहे।


हांलाकि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह साफ नहीं हो सका है। युवक की मौत का सही कारण पीएम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन परिजन पीएम कराने से पहले ही हत्या की आशंका व्यक्त कर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …