रीवा सहित सीधी व मुरैना जिले में बर्खास्त आरक्षक पर दर्ज है लूट चोरी व एनपीएस का अपराध
विस्तार से पढे़ आरक्षक से अपराधी बने आरक्षक की कहानी…
तेज खबर 24 रीवा।
रिपोर्ट अयाज खान अज्जू
रीवा की बिछिया पुलिस ने हाइवे में ट्रक चालक से लूट करने के आरोप में अपने ही विभाग के बर्खास्त आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरक्षक पर हाइवे में ट्रक चालक से मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट करने का आरोप था जिसे पुलिस ने वारदात के महज चंद घंटो बाद ही उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में आरोपी आरक्षक की पहचान पीड़ित ट्रक के चालक ने की है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक ओमप्रकाश परमार उर्फ भिंडी सहित उसके साथी के विरुद्ध लूट का अपराध दर्ज किया जिनके कब्जे से लूटी गई नगदी व मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है।
दरअसल मामला रीवा के बिछिया थाने का है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि रात तकरीबन दो बजे सिलपरा बायपास में गिट्टी से लोड हाइवा ट्रक के चालक धीरेन्द्र पटेल सहित ट्रक में सवार संतोश के साथ बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट कर 3500 व 450 रुपए सहित मोबाइल लूट लिये थे। घटना के बाद पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत के बाद रात में ही घेराबंदी कर बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक आरोपी पुलिस विभाग से बर्खास्त आरक्षक ओमप्रकाश परमार उर्फ भिंडी निकला जबकि उसका दूसरा साथी आदित्य गुप्ता भी वारदात में शामिल था।
बताया गया कि बर्खास्त आरक्षक ने हाइवे में ट्रक को रोक कर चालक व एक अन्य के साथ मारपीट की और फिर नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक ओमप्रकाश परमार उर्फ भिंडी व आदित्य गुप्ता के विरुद्ध लूट का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की आधी वर्दी में था आरोपी बर्खास्त आरक्षक
लूट के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वारदात के वक्त पुलिस की आधी वर्दी में था। आरोपी ने पुलिस की वर्दी का पैंट पहेन रखा था जिसने गिरफ्तारी के दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताया और नौकरी ज्वाइन करने के लिये जाने की बात कही। बताया गया कि आरोपी गिरफ्तारी के दौरान नशे की हालत में था जिसका पुलिस ने न्यायालय में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
लूट चोरी व तस्करी के मामलों मे जेल जा चुका है बर्खास्त आरक्षक
पुलिस के मुताबिक लूट का आरोपी बर्खास्त आरक्षक इसके पूर्व में भी चोरी, लूट सहित मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुका है। बताया गया कि आरोपी एक बार नौकरी से बर्खास्त होने के बाद बहाल हुआ था लेकिन उसकी आपराधिक प्रवत्ति के चलते उसे रीवा के बाद सीधी जिले में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद आरक्षक लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा और वह आरक्षक से अपराधी बन बैठा।