तेज खबर 24 उमरिया।
मध्य प्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत कोतवाली थाना के घूघरी घाट में छात्रों से भरी हुई एक बस खाई में जा घुसी। हादसे के दौरान बस में सवार छात्राएं घायल हो गई हैं। यह घटना रात तकरीबन 20 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायल छात्राओं को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी छात्राएं सुरक्षित है, जबकि बस पलट जाती तो एक बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
जबलपुर की है सभी छात्राएं…
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत बस में बैठी छात्राएं जबलपुर की हैं और वह उमरिया में कंप्यूटर की परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। रात तकरीबन 10 बजे शहडोल और अनूपपुर जाने के लिए सभी बस में सवार हुई थी जहां घाट में बस हादसे का शिकार हो गई।
तेज बारिश से चलते हुए हादसा…
हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत उमरिया जिले में जोरदार बारिश रात के समय हो रही थी, जिसके चलते बस चालक शायद घाट पर मौसम के तेज मिजाज के बीच सड़क को समझ नहीं पाया और बस सीधे खाई में जा घुसी।
बस में बैठी थी 26 छात्राएं…
जानकारी के तहत बस में ज्यादातर छात्राएं और महिलाएं थी तो वहीं चालक सहित चार अन्य पुरुष बस में सवार थे, जबकि कुल 26 महिलाएं और छात्राएं बस में थी जिसमें से ज्यादातर को हल्की चोटें आई, वहीं कई गंभीर रूप से घायल छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया।