मोहल्ले वालों को दिखाकर घर की छत पर खड़े होकर युवक ने पिया कुत्ते का खून
तेज खबर 24 भिंड।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पालूत कुत्ते से हैवानियत का एक बेहद ही खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में 25 वर्षीय युवक घर की छत पर खड़ा होकर मोहल्लेवालों के सामने एक हाथ में कुत्ते की खाल और दूसरे हाथ में चाकू लेकर उसे काटता नजर आ रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि युवक ने उन्हें दिखाकर कुत्ते का खून पिया और कच्चा चबाया भी है।
दरअसल बेहद ही चौका देने वाला यह मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 फिरोज मोहल्ले का है जहां पालूत कुत्ते को काटकर युवक कच्चा चबा गया और घर की छत पर खडे़ होकर मोहल्लेवासियों को दिखाकर कुत्ते का खून पिया।
घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है जिसका रविवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में 25 साल का युवक घर की छत के साथ साथ खिड़की पर खड़े होकर कुत्ते की खाल लेकर खड़ा दिखा और वहां से गुंजरने वाले लोगों को दिखाकर उसे चाटता नजर आ रहा है।
स्थानीय मोहल्लेवासियों ने जब युवक की इस हरकत पर आपत्ति जताई तो परिजनों ने उसे घर में बंद कर दिया और युवक का मानसिक रुप से विक्षिप्त होना बताया। जानकारी के मुताबिक युवक के घर में उसका भाई और मां है जो घटना वाले दिन घर पर नहीं थे और युवक घर पर अकेला था जिसने पालतू कुत्ते के साथ हैवानियत करते हुये उसे चाकू से काट डाला और फिर खून पीते हुये कच्चा चबाया।
ग्वालियर में मानसिक रोग का चल रहा इलाज
कुत्ते को कटाने वाले युवक के परिजनों की मांने तो युवक मानसिक रोगी है जिसकी 3 साल से दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। परिजन अक्सर युवक को घर में बंद करके रखते है और वह घर की खिड़की से आने जाने वालों को आवाज लगाता रहता है। विक्षिप्त युवक की इस हरकत के बाद मोहल्लेवसियों ने युवक को मानसिक रोग के अस्पताल ले जाने की बात कही है। मोहल्लेवासियों का मानना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक ना होने से बड़ी घटना हो सकती है।