Breaking News

बहनों के लिए खुशखबरी : रक्षाबंधन पर जेल में बंद भाइयों को राखी बांध सकेगी बहनें , करना होगा यह काम…

केन्द्रीय जेल रीवा में रक्षाबंधन को लेकर की गई यह व्यवस्थाएं, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम…
तेज खबर 24 रीवा।


केन्द्रीय जेल रीवा में रक्षाबंधन पर्व पर बंदियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। केन्द्रीय जेल के जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी 30 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन पर्व में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने की विशेष मुलाकात की सुविधा दी जायेगी।

बहनों को लाना होगा फोटायुक्त पहचान
जेल अधीक्षक ने बताया कि भाई बहन के पर्व को ध्यान में रखते हुए मुलाकात के लिए प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक पंजीयन कराया जायेगा। बहनों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था केन्द्रीय जेल एवं रीवा सर्किल के अन्तर्गत आने वाली जेलों में की गयी है।

अलग अलग लगेंगे काउंटर
जेल अधीक्षक ने बताया कि परिरूद्ध बंदियों से बहनों की मुलाकात कराने के लिए जिलेवार अलग.अलग काउंटर बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुलाकात काउंटर में नाम लिखवाने के बाद बहनों को टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पांच वर्ष की आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा।

सिर्फ 100 ग्राम मीठा व रक्षासूत्र ले जाने की अनुमति
जेल प्रशासन द्वारा अक्षत, हल्दी, तिलक, थाली की व्यवस्था की जायेगी। बहनों को 100 ग्राम मिठाई एवं रक्षासूत्र ले जाने की पात्रता होगी। शेष अन्य सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बंदियों से उनकी बहनों की मुलाकात विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी। जेल प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न करने पर संबंधित की मुलाकात नहीं करायी जायेगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …