मुख्यमंत्री के आगमन व कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल व कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा
तेज खबर 24 रीवा।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 28 मार्च को रीवा में आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रोजगारध्स्वरोजगार सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। यह कार्यक्रम एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री के 28 मार्च के एक दिवसीय रीवा भ्रमण के कार्यक्रम स्थल का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्लए कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को रोजगार योजनाओं से लाभांवित करेंगे तथा जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के चार जिलों के रोजगार व स्वरोजगार से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे।
कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये आमजनों के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। सभा स्थल में पेयजलए साफ.सफाईए शौचालय निर्माण तथा वैरीकेटिंग के साथ हेलीपैड तक के मार्ग के सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। अधिकारियों को मंच व्यवस्थाए पंडाल व्यवस्थाए बैठने के स्थान तथा साउंड सिस्टम के संबंध में निर्देशित किया गया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणाए सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़ेए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंहए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्माए एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित प्रशासनिकए पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।