तेज खबर 24 इंदौर।
मध्य प्रदेश में जल्द ही मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा और इसके लिए तैयारी भी तेजी के साथ की जा रही है। जानकारी के तहत मेट्रो का ट्रायल करने के लिए बड़ौदा से कोच एमपी के इंदौर पहुंचे हैं, जहां उन्हें क्रेन की मदद से पटरी पर रखा जाएगा और इसके बाद मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा।
बड़ौदा में तैयार हो रहे हैं कोच
जानकारी के तहत एमपी में चलाई जाने वाली मेट्रो ट्रेन के लिए बड़ौदा में कोच तैयार किए जा रहे हैं तो वही बड़ौदा से मेट्रो के तीन कोच इंदौर पहुंचे हैं जिनका ट्रायल जल्द ही शुरू होगा।
7 दिन का होगा ट्रायल
जानकारी के तहत गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल तकरीबन सात दिन का होगा और 6 किलोमीटर की दूरी मेट्रो सात दिनो तक ट्रायल करेगी। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 15 सितंबर से मेट्रो का ट्रायल शुरू हो सकता इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं स्टेशन में पहुंचकर मेट्रो ट्रेन की सुविधा को देखेंगे और हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे ।
हाई स्पीड सफर मध्य प्रदेश में
पहली बार हाई स्पीड सफर मध्य प्रदेश में शुरू हो रहा है। मेट्रो को लेकर हर किसी में उत्साह है और ट्रायल सफल रहा तो इंदौर के गांधीनगर स्टेशन से मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा इसके लिए रेल प्रशासन सभी तरह की तैयारी करने में लगा हुआ है। पटरियों को तैयार करने के साथ ही मेट्रो के हिसाब से सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है वही मध्य प्रदेश सरकार मेट्रो सुविधा को मध्य प्रदेश में बहाल करके एक बड़ी उपलब्धि की तैयारी में है।