कंट्रोल रुम का दूरभाष क्रमांक 07662, 255142 होगा, 24 घंटे कंट्रोल रुम करेगा काम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सिलसिले में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 07662.255142 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने सहायक यंत्री जल संसाधन करण प्रताप सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नंबर 8376013376 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में सहायक ग्रेड.3 अमित श्रीवास्तवए अनंत शुक्लाए कमलेश पाण्डेय तथा आदित्य मिश्रा को तैनात किया गया है। कन्ट्रोल रूम में देवीदीन वर्मा डाक रनरए बाबूलाल साकेत सहायक ग्रेड.3ए चक्रमणि सिंहए रामबहोर भृत्यए मुकेश दुबेए सहायक मैकेनिक शिवेन्द्र तिवारीए कार्यालय सहायक अजय पटेल सहायक ग्रेड.3ए संतोष श्रीवास्तव कम्प्यूटर आपरेटर तथा सुरेश सिंह कम्प्यूटर आपरेटर को तैनात किया गया है।
थानों में शस्त्र जमा कराने का कार्य जारी
स्थानीय निर्वाचन के सिलसिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प द्वार जारी आदेश के परिपालन में जिले के थानों में शस्त्र जमा कराने का कार्य प्रारंभ है। शहर के सिविल लाइन थाना पहुंचकर नगर के शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र जमा करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि सभी शस्त्रधारी तत्काल अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा करना सुनिश्चित करें। शस्त्र जमा न करने की स्थिति में संबंधित शस्त्रधारियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।