Breaking News

खुलासा : सेक्सटॉर्सन के नाम पर पति-पत्नी व्यापारियों को करते थे ब्लैकमेल, बीजेपी नेंता ऑपरेट करता था गिरोह, 6 गिरफ्तार…

तेज खबर 24 गुना।
मध्य प्रदेश के गुना सेक्सटॉर्सन के नाम पर व्यापारियों को ब्लैकमेल करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पति-पत्नी सहित एक भाजपा नेता भी शामिल है। पुलिस की माने तो गैंग में शामिल पति-पत्नी में से पत्नी व्यापारियों को अपने जाल में फंसा कर उनका अश्लील वीडियो बनाती और फिर पति उस वीडियो को व्यापारियों तक पहुंचा कर ब्लैकमेलिंग करते थे। पुलिस की मानें तो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड एक भाजपा नेता है जो कि वर्तमान में शासकीय पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति का सदस्य बताया गया है।

गिरोह का ऐसे खुला राज…
दरअसल सेक्सटार्सन के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा गुना के कपड़ा व्यापारी दीपक जैन द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के बाद हुआ है। व्यापारी दीपक जैन की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो एक बड़ा गिरोह सामने आया। बताया गया कि गिरोह कई व्यापारियों को अपनी जाल में फंसा चुका था।

अश्लील वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल…
गिरोह ने गुना शहर के ही कस्तूरबा नगर इलाके में एक मकान को अपना अड्डा बना रखा था। यहां गिरोह में शामिल महिला की मदद से व्यापारियों को जाल में फंसा कर उन्हें मकान में बुलाया जाता और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था। पुलिस को उक्त मकान में हिडन कैमरा लगा मिला जिसकी मदद से यहां आने वाले व्यापारियों के वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। तलाशी के दौरान पुलिस को कैमरा, लैपटॉप, अश्लील डीवीडी सहित अन्य उपकरण मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है।

व्यापारी को ऐसे फंसाया था जाल में…
पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले गिरोह में शामिल महिला से उसका संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। महिला ने उसे पहले तो व्यापारी को अपना भाई बना कर कुछ पैसे उधार लिए और फिर उसे वापस लौटाने के बहाने एक घर में बुलाकर उसे नशीली चाय पिला दी। यहां पर बेहोशी की हालत में महिला ने व्यापारी का अश्लील वीडियो शूट किया और फिर कुछ ही दिनों बाद महिला के पति ने व्यापारी को वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। गिरोह नें व्यापारी से 3 लाख की डिमांड की थी और पैसे ना देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।

ये हुए गिरफ्तार…
पुलिस ने सेक्सटॉर्सन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह में शामिल एक महिला सहित राम सोनी, अमित कुचबंदिया, आशीष सेन, चंद्र मोहन ओझा, देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है आरोपियो के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …