Breaking News

SIDHI में 10 लाख की 300 पेटी अवैध शराब जप्त, नकली परमिट पर हो रही थी शराब की तस्करी…

पिकअप वाहन में लोडकर लाई जा रही थी शराब, जांच में जुटी पुलिस, फर्म का नाम आया सामने…
तेज खबर 25 सीधी।

सीधी जिले की चुरहट थाना पुलिस ने शराब की अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड किया है। पुलिस नें एक पिकअप वाहन में लोड 10 लाख से अधिक कीमती 300 पेटी देसी शराब की खेप को पकड़ा है। पुलिस कि इस कार्रवाई में खास बात यह है कि पिकअप वाहन में जिस शराब की खेप का परिवहन किया जा रहा था उसकी नकली परमिट बनवाई गई थी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूछताछ के दौरान सीधी जिले में चकडौर शराब दुकान संचालित करने वाली फॉर्म का नाम सामने आया है।

दरअसल यह कार्रवाई सीधी की चुरहट थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की पिकअप वाहन को सीधी से चुरहट की तरफ आते वक्त पकड़ा गया है। बताया गया कि वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप में 300 कार्टून में देसी शराब लोड मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख 50 हजार आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से वाहन चला रहे रोहित गुप्ता निवासी नूतन कॉलोनी सीधी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उक्त शराब अवध एसोसिएट के सीधी शराब ठेकेदार शैलेंद्र सिंह टिंकू, अजीत सिंह मंजू व उनके शराब का काम देखने वाले सुरेश सोंधिया के द्वारा सीधी के ही चकडौर स्थित शराब दुकान से 300 पेटी शराब लौड की गई थी और नकली परमिट देकर भेजा गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली परमिट को जप्त कर लिया है और उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस की जांच में शराब की तस्करी में कई अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …