बिछिया थाना क्षेत्र भटलो गांव में हुई घटना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज सुबह घर से निकली 22 वर्षीय युवती का शव नहर में मिला है। युवती आज सुबह ही घर से निकली थी जिसके काफी देर बाद तक वापस घर ना लौटने पर जब परिजनों ने तलाश की तो युवती का शव नहर में डूबा मिला। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है और पंचनामा कार्यवाही करते हुये पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्रामीणों ने भटलो गांव स्थित माइनर नहर में युवती का शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर जाकर शव को नहर से बाहर निकलवाया गया जिसकी पहचान भटलो गांव की ही 22 वर्षीय युवती रुकमणि कोल के रुप में की गई है।
परिजनों ने पूंछताछ में पुलिस को बताया कि युवती आज सुबह ही घर से नहर में नहाने के लिये निकली थी। काफी देर तक जब युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की जिस दौरान युवती का शव नहर में डूबा मिला।
परिजनों की मांने तो युवती मिर्गी रोग से ग्रसित थी। आशंका जताई जा रही है कि नहर में नहाते समय मिर्गी का दौरा आ जाने से युवती की नहर में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है।